October 2, 2024

50 लाख की चोरी के मामले में फरार चौथा आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 26 नवम्बर। आर्यन कोल बेनिफिकेशन कंपनी एसीबी के ज्वाइंड डायरेक्टर के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित को गिरफ्तार किया। मामले में अभी भी तीन आरोपित फरार हैं।

ग्राम बतारी में एसीबी कंपनी के आवासीय कालोनी में ज्वाइंड डायरेक्टर वीर सिंह संधू के घर से अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर सोना, हीरा के आभूषण से लाकर 50 लाख की चोरी कर ली थी। मामले में कार्रवाई कर तीन आरोपितों को पहले पकड़ न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था, वहीं लाकर भी बरामद कर लिया था। शेष आरोपित फरार हो गए थे। जिनकी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस साइबर सेल की अलग-अलग टीम चंडीगढ़, दिल्ली जाकर आरोपितों के संभावित स्थानों पर दबिश देकर पतासाजी कर रही थी। इसी बीच आरोपित पदम साउंड 23 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर जिला कैलाली नेपाल को घेराबंदी कर चंडीगढ़ रूपनगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित पदम ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना भीम भूल है, जो प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था। भीम ने ही योजना ब बनाई और अन्य आरोपितों को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार पांच दिन पूर्व ही बंद कर दिया और पत्नी के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया, पर बिलासपुर में ही रुक गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बहर हाल पुलिस आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

Spread the word