November 24, 2024

ऊर्जा बचाने का संदेश लेकर विद्युतनगर कॉलोनी में निकाली गई साइकिल रैली

कोरबा 13 दिसंबर। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के मौके पर रविवार को ऊर्जा की बचत करने का संदेश देने के अटल बिहारी वापजेयी ताप विद्युत संयंत्र के आवासीय कॉलोनी विद्युतनगर में रोड शो एवं साइकिल रैली का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण का सही अर्थ है कि ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग को कम करके ऊर्जा की बचत करना है। भविष्य में उपयोग के लिए आज ऊर्जा बचाना बहुत आवश्यक है।

साइकिल रैली में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, रामजी सिंह और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी समेत बच्चों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र में 8 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। विद्युत संयंत्र के दक्षता प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता नीरज वैश्य ने बताया कि इस सप्ताह श्रमिक, कर्मचारी एवं बच्चों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के संबंध में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं चित्रकला स्पर्धा कराए गए हैं। 13 दिसंबर को पौधरोपण एवं 14 दिसंबर को समापन समारोह होगा।

Spread the word