November 22, 2024

15 दिवस के भीतर जर्जर कुसमुंडा मार्ग की मरम्मत नहीं होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी

कोरबा 17 दिसंबर। जर्जर कोरबा-कुसमुंडा मार्ग की मरम्मत नहीं किए जाने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। 15 दिवस के भीतर मरम्मत कार्य शुरू नहीं करने पर क्षेत्र के व्यापारियों ने सड़क जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है।

शहर आवागमन में सभी वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर की सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है और भारी वाहनों की आवाजाही से मार्ग में चलना दुश्वार हो गया है। सड़क मरम्मत की मांग लंबे समय की जा रही है, पर आश्वासन के बाद मरम्मत नहीं करने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक व्यावसायी एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक जीएम कार्यालय पहुंचे और महाप्रबंधक संजय मिश्रा से मुलाकात कर मार्ग के मरम्मत कार्य को 15 दिवस के भीतर शुरू कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ ही जर्जर सड़क की वजह से हो रही समस्याओ से अवगत कराया। इस पर जीएम संजय ने अपने सिविल अधिकारी से चर्चा करने उपरांत ही सड़क मरम्मत कार्य के संबंध में आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि यदि समस्या का निदान 15 दिवस के भीतर नहीं किया जाता है तो सड़क पर बैठकर सड़क की लड़ाई लड़ी जावेगी।

व्यापारियों ने पत्र की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, कुसमुंडा थाना, एसडीएम कटघोरा व पार्षद, एमआईसी सदस्य अमरजीत को भी सौपी है। इस दौरान व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर,सचिव रवि राम बरेठ के साथ किशन शेट्टी, जय भोले शंकर, कार्तिकेश्वर राठौर, राजेश पटेल, संदीप अग्रवाल, नियाज हुसैन, पवन गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, नूर मोहम्मद, ललित कुमार श्रीवास, संजय अग्रवाल, सुरेश श्रीवास, दीपक श्रीवास उपस्थित रहे।

Spread the word