November 23, 2024

डीजल चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 22 दिसम्बर। सुरक्षा के काम में हर महीने बड़ा बजट खर्च करने के बावजूद एसईसीएल प्रबंधन डीजल और अन्य चोरी की घटनाओं को नहीं रोक पा रहा है। कुसमुंडा पुलिस ने एक कार्रवाई में तीन आरोपियों धर दबोचा। जिन्होंने एसईसीएल के सावेल क्षेत्र में ग्रेडर मशीन से 300 लीटर डीजल पार कर दिया था।

कुसमुंडा टीआई लीलाधर राठौर ने बताया कि हरदीबाजार चौकी के ग्राम खमरिया निवासी सुनील केंवट 25 वर्ष और जांजगीर चांपा जले के बलौदा थाना अंतर्गत बिरगहनी के सुकुमार सतनामी उर्फ भीम 38 वर्ष व संजय कुमार कुर्रे 27 वर्ष बगडबरी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों कुछ दिनों से फरार चल रहे थे। बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीसी 7904 में कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी की गई थी। इस सूचना पर पंतोरा रोड बिरदा मोड़ के पास घेराबंदी की गई। जहां पर उत्तम यादव बगडबरी को गिरफ्तार किया गया। उसने इस मामले में भीम सतनामी, सूरज गोड़, संजय सतनामी और सुनील केवट के साथ डीजल चोरी करने की बात बतायी थी। उक्त लोगों से 26 हजार का डीजल और 90 हजार का बोलेरो वाहन जप्त किया गया। इस बारे में एसईसीएल के सुरक्षा प्रभारी अमरेश सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी, जिस पर पुलिस जांच कर रही थी। 21 दिसंबर को पुलिस को पता चला की आरोपी अपने घर के आसपास मौजूद हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के साथ टीआई लीलाधर राठौर और सहयोगी खगेश राठौर, सुरेश कैवर्त, महेन्द्र चंद्रा ने दबिश दी। मौके से इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Spread the word