देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*गुरुवार, पौष, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, वि.सं. 2078 तदनुसार 23 दिसंबर 2021*
*देश में आज-कमल दुबे*
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तिरुवनंतपुरम में पी.एन. पनिकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का दौरा करेंगे और लगभग 1 बजे कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
• प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के 20 लाख से अधिक निवासियों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ का वितरण करेंगे।
• प्रधानमंत्री वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
• केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में “हुनर हाट” का उद्घाटन करेंगी।
• केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा दोपहर 12:45 बजे नई दिल्ली में “ट्राइफेड वन धन – ए क्रॉनिकल ऑफ ट्राइबल ग्रिट एंड एंटरप्राइज” का शुभारंभ करेंगे।
• मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम उत्तराखंड में हितधारकों के साथ चुनाव की तैयारियों के सभी पहलुओं का आकलन करने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जाएगी।
• केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल चेन्नई में ‘संचारी रोग में सिद्ध की ताकत’ विषय पर 5वें सिद्ध दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे।
• भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) आंध्र प्रदेश, विशाखापत्तनम में ‘फार्मा विनिर्माण उद्योग – चुनौतियां और अवसर’ पर केंद्रित सम्मेलन फार्मा मार्ट 2021 का आयोजन करेगा।
• ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया हरियाणा के पानीपत में आरोही मॉडल स्कूल का दौरा करेंगे और संतुलित आहार, स्वास्थ्य और खेलों के महत्व के बारे में युवा छात्रों से बातचीत करेंगे।
• भारत के छठे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती
• भारत के दसवें प्रधानमंत्री पामुलापति वेंकट नरसिंह राव की पुण्यतिथि
• किसान दिवस.