April 27, 2025

कोरबा 24 दिसंबर। दर्री सीएसपी लितेश सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक पौरुष पुर्रे ने सरकारी योजना के अंतर्गत जनदर्शन आयोजित किया। विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां पहुंचे। प्राथमिकता के साथ समस्याएं सुनीं गई और यथोचित निराकरण किया गया।

पुलिस ने बताया कि आज कुल 04 घरेलू मामले यहां जन दर्शन में आया है जो मौखिक है। सभी को समझाईस दे दिया गया। थाना प्रभारी के समझाईस से लोगों को समझ आना पुलिस के प्रति लोगों का सकारात्मक सोंच को बयां करता है। जिले से लेकर अनुविभागीय स्तर पर पुलिस जन दर्शन में दिन-प्रतिदिन शिकायत की संया कम होना निश्चित ही पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के अभिनव पहल का परिणाम है। इस जनदर्शन कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री कार्यालय के एवं दर्री थाना के स्टाफ एवं फ़रियादी उपस्थित थे।

Spread the word