December 23, 2024

मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 24 दिसंबर। पसान थाना की कोरबी चौकी पुलिस ने एक यात्री बस के कंडक्टर और हेल्पर से मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो लोगों को सीट देने की बात को लेकर इनके साथ मारपीट की गई।

पुलिस ने बताया कि अली अहमद ट्रैव्लस की बस बिलासपुर एवं चिरमिरी के बीच चलती है। इसके कंडक्टर राकेश कुमार और हेल्पर मनीष कुमार के साथ अशोक कुमार, सुखराम और गोरेलाल और अन्य साथियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। कटघोरा से बैठे एक युवक और युवती को सीट देने की बात को लेकर हुए विवाद पर यह घटना हुई। पीड़ित ने कोरबी पुलिस को इस बारे में शिकायत की, जिस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जबकि आरोपी युवकों का कहना है कि हेल्पर ने उनके साथ अभद्रता की है।

Spread the word