November 22, 2024

मकान व फसलों को नुकसान पहुंचाकर 43 हाथियों का दल बेलबंधा पहाड़ पहुंचा

कोरबा 25 दिसंबर। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में उत्पात मचा रहे 43 हाथियों का दल शुक्रवार की रात पसान रेंज की सीमा को पार कर केंदई परिक्षेत्र में पहुंच गया। हाथियों का दल अभी केंदई परिक्षेत्र के बेलबंधा पहाड़ में विश्राम कर रहा है।

हाथियों का दल यहां पहुंचने से पहले बनिया व लमना चोटिया दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया तथा 4 किसानों के खेतों में लगे अरहर की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथियों का उत्पात क्षेत्र में काफी देर तक चलता रहा। उत्पाती हाथियों के लमना पहुंचने तथा घर व फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। आज सुबह वन विभाग के कर्मचारी फिर गांव पहुंचे और रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। जानकारी के अनुसार हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। कोरबी सर्किल के डिप्टी रेंजर श्री साहू ने बताया कि हाथियों के क्षेत्र में आते ही वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है तथा हाथी प्रभावित गांवों में मुनानी कनारे के साथ ही ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे हाथियों के उपस्थिति वाले जंगल की ओर ना जाए तथा वहां से दूरी बनाएं रखें। घर से निकलते समय सावधानी भी बरतें। वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी में जुट गया है। वन कर्मी हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Spread the word