December 23, 2024

सहयोग का भरोसा देकर सब्जी विक्रेता महिला से लूट

कोरबा 25 दिसंबर। अंधेरे पड़े बुधवारी बाजार में एक सब्जी विक्रेता महिला लूट का शिकार हो गई। अज्ञात युवक ने रुपए से भरा थैला लिया और चंपत हो गया। घटना सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत आने वाले बुधवारी सब्जी बाजार की है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात लगभग 10 बजे यहां वीआईपी मार्ग की ओर सड़क से लगे पचरा में सब्जी विक्रेता दिल बाई दुकान को बढ़ा रही थी। इस दौरान वह अपने बेटे के आने का इंतजार भी कर रही थी कि यहां एक युवक पहुंचा और दुकान बढ़ाने में मदद की बात कहने लगा। उक्त युवक घटना समय से करीब दो-तीन घंटे पहले से बाजार में ही मौजूद था। दिल बाई के पसरा के पास में ही उसने बाइक खड़ी की थी और बताया कि वह उरगा का रहने वाला है और आलू वाले के पास हिसाब लेने के लिए आया हुआ है, अभी हिसाब हो रहा है तब तक मदद कर देता हूं। दिल बाई को उक्त युवक भला लगा और सामान समेटने में मदद करने के दौरान जैसे ही दिलबाई का ध्यान भटका वैसे ही युवक ने दिन भर की बिक्री की रकम करीब 3-4 हजार रुपये रखे थैले को उठाया और बाइक सहित भाग निकला। जब तक दिल बाई कुछ समझ पाती वह युवक भाग चुका था। आसपास के चंद सब्जी विक्रेताओं को घटना की जानकारी दिलबाई ने दी। वीआईपी मार्ग पर स्थित बुधवारी बाजार में समस्याओं का अंबार है। साफ.सफाई बहुत ही कम नजर आती है इसके अलावा पूरे बाजार में अंधेरे का साम्राज्य रहता है। यहां लगाई गई हाई मास्ट लाइट करीब 3 महीने पहले एक-दो दिन जलने के बाद से बंद हो चुकी है।

Spread the word