November 23, 2024

आयुष्मान योजना के मरीज से वसूली, स्वास्थ्य विभाग ने निरस्त किया लाइसेंस

कोरबा 28 दिसंबर। पुख्ता शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरबा के कोसाबाड़ी क्षेत्रांतर्गत संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल का स्मार्ट कार्ड का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अस्पताल पर 2 लाख 40 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि उक्त हॉस्पिटल के द्वारा मरीजों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निःशुल्क उपचार करने की बात कह भर्ती किया जाता था। बाद में उनसे कार्ड के अलावा नगद राशि भी ली जाती थी। एक ऐसे ही शिकायत के बाद सीएमएचओ ने मामले की जांच कराई। जिसके बाद आयुष्मान योजना के मरीज से एक लाख से अधिक राशि लेना पाया गया। जिसके बाद अस्पताल में आयुष्मान योजना को तीन माह के लिए सस्पेंड करने के साथ 2 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीजों से किसी तरह की राशि लिए जाने का प्रावधान नहीं है। जो कोई लाइसेंसधारी नियम से खिलवाड़ करने में रूचि लेगा उसके खिलाफ सख्ती की जाएगी।

Spread the word