December 24, 2024

कोरबा 28 दिसंबर। कोरबा ईएसआईसी अस्पताल के एक 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो जाने के बाद यहां का स्वास्थ विभाग चौकन्न हो गया है। इसी के साथ ही जिला प्रशासन भी चौकस हो गया है।

स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने मातहतों को अलर्ट करते हुए व्यापक पैमाने पर सतर्कता के साथ एहतियात बरते जाने का निर्देश दे दिया है। ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना प्रभावित एक ग्रामीण व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसकी पुष्टी होते ही उसके शव को अस्पताल कर्मियों ने पीपीई कीट पहनकर मुक्तांजलि वाहन से उसके गृहग्राम भिजवाया। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन एवं कर्मी भी पूरी तरह से सतर्कता बरतने लगे है।

Spread the word