March 31, 2025

कोरबा जिले में शुक्रवार को हुई 267 कोरोना संक्रमितों की पहचान

कोरबा 7 जनवरी। जिले में आज 267 कोविड संक्रमितो की पहचान कि गई है, जिनमें 174 पुरुष और 93 महिला शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार करतला 03, कटघोरा ग्रामीण 59, कटघोरा शहरी 64, कोरबा ग्रामीण चार, कोरबा शहरी 118, पाली 16, पौड़ी उपरोडा 03 में मरीज पाए गए हैं।

Spread the word