December 23, 2024

गेवरा में मशीनों का होगा सेनेटाईज

कोरबा 7 जनवरी। एसईसीएल प्रबंधन ने कोरोना वाईरस को काफी गंभीरता से लिया है। इनके द्वारा जेसीसी की बैठक ली गई। जिसमें निणर्य लिया गया। कि बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर सभंव प्रयास किया जायेगा। कोयला उतपादन मेंलगने वाले मशीनों को सेनेटाईज होगा । इसकेअलावा कालोनी में आटो वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा कि कोई भी व्यक्ति बिना काम से बाहार न निकले।

इसके आलावा चौक पर ट्रक चालको का प्ररिक्षण किया जायेगा। मरीजो की भर्ती के लिए सीटीआई में भी व्यवस्था की जा रही है। यहां पर 45 बैट लगाये जायेगे। आने वाले दिनों में बैट को बढ़ाया भी जा सकता है। बैठक में गोपाल यादव, देवेन्द्र मिश्रा, दीपक उपाध्य ,अजय सिंह ,प्रीतम राठौर, अरूण सिंह सहित अनेको सदस्य मौजूद थे।

Spread the word