चुनाव आयोग ने की 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा
नई दिल्ली 9 जनवरी। चुनाव आयोग ने शनिवार 8 जनवरी 2022 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई। किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की परमिशन नहीं होगी। इसके अलावा किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा। साइकिल रैली और बाइक रैली जैसी चीजों पर भी रोक रहेगी। कई नियमों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
यूपी में 7 चरणों में चुनाव
पहला चरण 10 फरवरी
पहला चरण 14 फरवरी
तीसरा चरण 20 फरवरी
चौथा चरण 23 फरवरी
पांचवा चरण 27 फरवरी
छठा चरण 3 मार्च
सातवां चरण 7 मार्च
मणिपुर में 2 चरणों में होगा चुनाव होगा
मणिपुर में 2 चरणों में होगा चुनाव होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक चरण में चुनाव होगा।