October 4, 2024

भीमसेनिया जंगल में बेशकीमती पेड़ों की हो रही अवैध कटाई

कोरबा 10 जनवरी। डूमरकछार. दीपका मार्ग पर स्थित धौराभाठा व नुनेरा के बीच भीमसेनिया जंगल में बेशकीमती इमारती पेड़ों की अंधाधुंध धड़ल्ले के साथ कटाई हो रही है। वन विभाग के अधिकारी. कर्मचारी को जंगल की देखरेख करने की जरा भी फुर्सत नहीं है, यही वजह से लकड़हारे लोग हरे भरे जंगल की इमारती पेड़ों की दिनोंदिन धड़ल्ले से कटाई कर उंचे दामों में खपा रहे हैं।

कार्रवाई नहीं होने की वजह से ऐसे लोगों के हौसले बढ़े हुए हैं और बेखौफ हो जंगल जाकर दिनदहाड़े पेड़ों को काट रहे हैं। वन विभाग की लापरवाही की वजह से दिनोंदिन हरे भरे खूबसूरती जंगल की उजाड़ हो रही है। पेड़ पौधों की कटाई के कारण वन परिक्षेत्र कम होता जा रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां पांच साल पहले जंगल हरे-भरे हुआ करता था, लेकिन अब इसमें बहुत कमी आ चुकी है। वन विभाग कार्यालय महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है और जानकारी होने के बाद भी वनों की देखभाल नहीं की जा रही है। कुछ जगह पर अतिक्रमण की नियत से पेड़ काटे जा रहे हैं, तो कुछ जगह पर माफिया की नजर बेशकीमती लकड़ी पर है। जंगलों से हो रही पेड़ की अवैध कटाई की जानकारी वन विभाग को नहीं है ऐसा हो नहीं सकता, यहां वन विभाग रोक लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। लकड़ी माफिया जंगलों में लगातार सक्रिय बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो हरे भरे खूबसूरत पेड़ जंगल में देख पाना असंभव हो जाएगा।

Spread the word