December 25, 2024

कोरबा 10 जनवरी। कल शाम से लापता 18 वर्षीय छात्र का शव आज सुबह रेलवे कॉलोनी के पास मिला । युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मोदी सागरपारा में रहने वाला दीपक कल शाम अचानक बिना बताए घर से निकला। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा उसके परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना कोतवाली पुलिस ने दर्ज कराई। आज सुबह दीपक का शव रक्तरंजित अवस्था मे रेलवे कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक के पास मिला। उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई है । परिजनों का कहना है कि दीपक कल अचानक हड़बड़ा कर घर से बाहर निकला उसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफॅ्तार कर आगे की विवेचना कर रही है।

Spread the word