November 23, 2024

सहकारी बैंक के सामने जमावड़ा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं

कोरबा 10 जनवरी। कोरोना के पुराने और नए वेरिएंट के कारण खतरे बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि 1 सप्ताह में यह चरम पर हो सकता है और इसके कारण नुकसान हो सकते हैं। सभी क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के लिए लोगों से कहा जा रहा है।

इस सबके बावजूद कोरबा जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत बरपाली में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की शाखा में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ना तो यहां पर मास्क नजर आ रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंस। परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज हो रही है और कई घंटे यह लोग यहां पर जमा हो रहे। बैंक प्रबंधन के द्वारा इस दिशा में ना तो लोगों को समझाइश देने का काम किया जा रहा है और ना ही यहां पर पहुंचने वाले किसान और बैंक के खाताधारक बात को समझने के लिए तैयार है। एक तरफ जब विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कई तरह से कोशिश की जा रही है वहीं धान खरीदी सीजन के अंतर्गत सहकारी बैंकों के सामने लग रही भीड़ से खतरों का विस्तारित होना लाजिमी है। इस दिशा में अब तक किसी भी प्रकार के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

Spread the word