December 23, 2024

59 ब्रांच पोस्ट ऑफिस में पहुंची योजनाएं

कोरबा 10 जनवरी। मुख्य डाकघर के अंतर्गत जिले भर में संचालित 59 ब्रांच पोस्ट ऑफिस तक भारत सरकार की योजनाएं पहुंचाई गई है। इनके क्रियान्वयन से लोगों को लाभान्वित करने की कोशिश की जा रही है। मुख्य डाकपाल विजय दुबे ने बताया कि 5 स्टार स्कीम के अंतर्गत लोगों को लाभ देने का जतन किया जा रहा है। इसमें आवर्ती जमा, मासिक जमा से लेकर जीवन सुकन्या और पेंशन स्कीम शामिल की गई है। हर महीने निश्चित राशि जमा करने पर नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन का लाभ दिया जाना है। डाक विभाग ने योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ लोगों से कहा है कि इसे गंभीरता से लें।

Spread the word