बेला ग्राम पंचायत में शुद्धपेय जल की समस्या
कोरबा 19 जनवरी। नागरिकों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल दिए जाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन अभी भी विकासखंड कोरबा के बेला ग्राम पंचायत में लोगों को दूसरे स्रोतों से काम चलाना पड़ रहा है। हर घर में लगभग कनेक्शन देने की योजना अभी भी यहां पर नहीं पहुंची है। इसके चलते लोग काफी परेशान है।
लगभग 2000 की आबादी वाले बेला ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों को अपनी पानी संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए आसपास के सार्वजनिक नल और तालाब पर निर्भर रहना पड़ रहा है। कुछ लोगों पर लोगों के सामने समस्याएं भी पेश आती है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर किसी के यहां नल जल कनेक्शन नहीं है ऐसे में उन्हें पुराने ढर्रे पर अपना काम चलना पड़ रहा है। कोरबा जिले के दूसरे क्षेत्रों में राजनैतिक इच्छाशक्ति के चलते जनहित के बहुत सारे काम संपन्न हुए हैं लेकिन कुछ इलाकों में अभी भी स्थिति ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है। देखना होगा कि बेला ग्राम पंचायत के साथ जो अभिशाप जुड़ा हुआ है उसकी समाप्ति कब तक होती है और लोगों को सुविधा प्राप्त होती है।