December 23, 2024

कोरबा 25 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी श्री ईश्वर प्रसाद द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पसान पुलिस द्वारा सतत कार्रवाई करते हुए थाना पसान के अप. क्र. 30 /21 धारा 376 376 (2 ) भा. द. स. के मामले में एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी धर्मपाल आर्मों 02 फरवरी 2018 से लगातार 2 वर्षों तक शादी का झांसा देकर बलात्कार करते आ रहा था।

आरोपी धर्मपाल आरमो पिता स्व. दयाराम आर्मी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना पसान जिला कोरबा छत्तीसगढ़ जो रिपोर्ट दिनांक 02 .03. 2021 से फरार था, को गिरफ्तार कर न्यायालय कटघोरा में पेश किया गया। इस कार्यवाही में पसान थाना प्रभारी उप निरी. लक्ष्मण खूंटे प्र. आर. 325 वीरेंद्र भगत आर. क्र. 570 बलवीर यादव आर. क्र. 900 लालचंद पटेल आर. क्र. 167 चंद्रजीत पोर्ते आदि लोग सहयोग सक्रिय रहे

Spread the word