ग्रामीण क्षेत्र में मल्टी यूटीलिटी सेंटर से तय हो रही आजीविका
कोरबा 30 जनवरी। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के लिए आजिविका के संसाधन सुनिश्चित करने के लिए सरकार योजनाओं पर काम कर रही है। मल्टी युटीलिटी सेंटर इसका सबसे अच्छा माध्यम बने हुए है। अनेक समूहों को इसके साथ जोड़ा गया है और लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पहंदा में कुल 5 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में इन गतिविधियों को संपादित किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत बीते वर्षों में यहां रिक्त जमीन का चिन्हाकंन करने के साथ इस काम के लिए उपयोगी बनाया गया। वर्षों तक जिस जमीन पर कुछ नहीं हो रहा था, अब वहां अनेक गतिविधियां संचालित हो रही है। इसी के साथ लोगों को जीवनस्तर बेहतर करने के लिए दिशा दी गई है। गांव के गौठान परिसर में ढाई हेक्टेयर में मवेशियों के रख रखाव की व्यवस्था की गई है। चारा-पानी के साथ उनके संरक्षण का ख्याल किया जा रहा है। जबकि बाकी हिस्से में आजीविका प्रबंधन के अंतर्गत मल्टी युटीलिटी सेंटर चलाया जा रहा है। यहां के सरपंच धनसिंह कंवर ने बताया कि इस परिसर में मछली पालन, बटेर, खरगोश, बत्तख पालन के साथ दोना-पत्तल, अगरबत्ती समेत अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है। स्थानीय लोगों को इस काम से जोड़ा गया है। लोगों को व्यस्त होने के साथ आर्थिक जरूरत की पूर्ति काफी हद तक करने में सहायता मिली है। ऐसी गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा।