December 27, 2024

घर के सामने खड़ी जीप को अज्ञात बदमाशों ने किया आग के हवाले

कोरबा 4 फरवरी। एक आरटीआइ कार्यकर्ता की घर के सामने खड़ी 16 लाख की नई थार जीप को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। जीप में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा गई। जिसकी वजह से पूरी तरह जल कर खाक हो गया। स्कार्पियों में पहुंचे अज्ञात लोगों पर आरटीआइ कार्यकर्ता के भाई ने आग लगाने का संदेह जताया है।

आरटीआइ कार्यकर्ता मनीष राठौर के माता-पिता व भाई खरमोरा स्थित मकान में है, जबकि वह खुद सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को अपनी थार जीप क्रमांक सीजी 12 बीडी 3556 को खरमोरा स्थित मकान के सामने खड़ी कर अपनी एक अन्य कार में सीएसईबी कालोनी स्थित मकान में लौट आया था। रात करीब 12.30 बजे कांच टूटने की आवाज सुन कर उसका भाई घर से बाहर निकला, तो देखा कि बाहर खड़ी जीप धू-धू कर जल रही है। उसका कहना है कि उसने स्कार्पियो में सवार कुछ लोगों को भागते हुए देखा। चूंकि बदमाशों ने केवल जीप के उपर पेट्रोल छिड़का बल्कि अंदर भी पेट्रोल डाल दिए, ताकि आग लगने के बाद जीप पूरी तरह जल कर खाक हो जाए और हुआ भी यही। आग बुझाने की कोशिश की जाती, उसके पहले ही चारों तरफ से जीप में आग लग गई और नई जीप देखते ही देखते कबाड़ में तब्दील हो गई। इस घटना की शिकायत रामपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आगजनी का मामला पंजीबद्ध किया है। मनीष का कहना है कि वह लगातार आरटीआइ लगा कर अनियमितता व भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा। इसलिए यह बात तय है कि पोल खुलने के डर से परेशान लोगों के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है, ताकि मुझे आर्थिक नुकसान पहुंचा कर मेरा हौसला कमजोर किया जा सके।

Spread the word