December 23, 2024

लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस स्कूल टी.पी. नगर में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा खुराक सम्पन्न

कोरबा 4 फरवरी। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित द्वय स्कूल, लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर कोरबा में दिनांक 04.02.2022 दिन शुक्रवार को 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा खुराक पूर्ण कर लिया गया है।

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे, लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट के चेयरमेन लायन श्रीकांत बुधिया, लायंस इंग्लिश हाई स्कूल सीतामढ़ी के चेयरमेन लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायंस इंग्लिश हा.से. स्कूल के चेयरमेन एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) एवं टीकाकरण प्रभारी सीतामढ़ी स्कूल में श्री श्यामेन्द्र सिंह (सुपरवाइजर), श्रीमती माला रानी डे व परमेश्वरी पटेल (परिचारिका), एवं टी.पी. नगर स्कूल में प्रिशील्ला बेक (एएनएम) स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा शहर, प्राचार्य द्वय श्री जी.आर.हंस एवं श्री रमेश शर्मा व विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने बच्चों के सुन्दर स्वस्थ्य जीवन की कामना की है।

Spread the word