January 8, 2025

बेला में भालू ने दिया दो शावको को जन्म

कोरबा 4 फरवरी। वनमंडल कोरबा के बालको वन परिक्षेत्र के जंगल में मौजूद एक मादा भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया है। भालू के इन नवजात शावकों को कल शाम बेला गौठान के समीप जंगल में देखा गया और इसकी सूचना रेंज अफसर लक्ष्मण दास पात्रे को दी गई। जिस पर रेंजर श्री पात्रे ने वनकर्मियों को मादा भालू व उसके नवजात शावकों की निगरानी करने को कहा है। रेंजर के निर्देश पर वनकर्मी लगातार निगरानी में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार भालू जब बच्चा देता है तो वह हिंसक हो जाता है। किसी भी तरह की छेडख़ानी करने पर वह संबंधित को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ग्रामीणों से भी सतर्क रहने को कहा गया है।

Spread the word