November 22, 2024

चोरी के मोटर सायकल सहित आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 5 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह’ के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

4 फरवरी 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि हरीश कुमार गुप्ता नाम का व्यक्ति एक हीरो एचएफ डिलक्स मो.सा. क.सी.जी. 12 ए.टी. 7583 को अपने पास रखा हुआ है, जो चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर उक्त व्यक्ति हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मीनू पिता संतोष गुप्ता उम्र 32वर्ष साकिन दर्रीघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर हा.मु. इमलीछापर लक्ष्मणनाला थाना कुसगुण्डा से पूछताछ किये जाने पर उक्त मोटर सायकल को शराब भटठी कुसमुण्डा के पास से चोरी कर अपने पास रखना बताया जिसे आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष धारा 41-1, 4,/379 भादवि के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरे, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल, दीपक तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word