December 24, 2024

हत्या की गुत्थी सुलझाने में कटघोरा पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफतार

कोरबा 5 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराज पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिशेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा के मार्ग दर्शन में 2 फरवरी 2022 घटना के प्रार्थी जीवन सिंह यादव पिता किसान सिंह यादव उम्र 32 साल सा. मुडमिसानी कर्राडांड थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा प्र.सू.पत्र दर्ज कराया कि इसकी बहन उर्मिला बाई पति बनसराम उम्र 42 साल ग्राम ग्राम मुकुवा मांझापारा में रहती थी गांव के धनीराम गोड आये दिन विवाद करता था कि मेरे जमीन जबरन मकान बनाये हो जमीन खाली कर दो 02 फरवरी 2022 को उर्मिला के पति घर पर नही था घर में उर्मिला और लडका सत्य प्रकाश रात्रि में अकेले थे आरोपी धनीराम अपने साथी लखन सिंह गोड, प्रहलाद सिंह के सहयोग से घर में धनीराम रात्रि 11 बजे लगभग उर्मिला बाई के सिर में टांगा से मारकर हत्या कर दिया है । तीनो आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना किया गया।

पुलिस डॉ. बाघा के मदद से आरोपी लखन गोड तथा प्रहलाद सिंह को पकडकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया है। आरोपी धनीराम गोड के साथ घटना में सहयोग करना स्वीकार करने पर अपराध धारा 302, 34, 120 बी भादवि शामिल कर दोनो आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।

Spread the word