April 25, 2025

बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र कल से बटेंगे

कोरबा 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो.वीके गोयल ने कहा है कि हाई स्कूल, हायर सेकंडरी सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित, स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं के प्रवेश-पत्र संबंधित जिले के समन्वयक संस्था को उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसका वितरण संस्था प्रमुखों को 14 फरवरी को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अपात्र छात्र या छात्राओं को प्रवेश-पत्र किसी भी स्थिति न दिया जाए। ऐसे छात्रों के प्रवेश पत्र अगर जारी हो गए हैं तो उसे मंडल को वापस भेजना होगा। संस्था प्रमुख संस्था कोड नंबर की जानकारी समन्वय संस्था गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल साडा टीपीनगर से प्राप्त कर सकेंगे।

Spread the word