January 14, 2025

स्वच्छता जागरूकता के लिए विकलांग मंच ने निकाली रैली

कोरबा 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ विकलांग मंच कोरबा द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली रामपुर आईटीआई चौक से घंटाघर चौक तक निकाली गई। यह रैली स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत विकलांग मंच के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद निषाद के नेतृत्व में निकाली।

इसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। मंच की ओर से लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों को जिस तरह साफ. सुथरा रखते हैं, वैसे ही अपने शहर कोरबा को भी स्वच्छ बनाए रखने में मदद करें। रैली में मंच के सदस्य दिलदार सिंह कंवर, समेलाल, शैलेन्द्र श्रीवास, लक्ष्मी प्रसाद निषाद, विकास चौहान, रुकमनी बरेठ, अनुपमा महंत शामिल रहे।

Spread the word