September 20, 2024

मल्टी लेवल पार्किंग भवन में अब बिहान बाजार की योजना

कोरबा 13 फरवरी। शहर में सुनालिया चौक से दर्री रोड जाने वाले नहर रोड किनारे 15 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग के लिए भवन बना है, लेकिन वर्षों बाद भी अब तक इसकी उपयोगिता साबित नहीं हुई है। भवन का निर्माण पूरा होने के बाद स्थिति ऐसी हो गई कि अफसर बदलते ही इसके उपयोग के लिए अलग-अलग योजना बनी। शुरुआत पार्किंग से हुई, लेकिन बाद में जरूरत से ज्यादा बड़ा भवन मान एक हिस्से में मदद.चाइल्ड अस्पताल खोलने की योजना बनी।

सांसद ज्योत्सना महंत ने इसकी पहल की है। इसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए थे। सर्वे करा तैयारी भी कर लीए प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अब कलेक्टर रानू साहू ने भवन में मॉल के तर्ज पर बिहान बाजार विकसित करने की योजना बनाई है, जहां महिला स्व-सहायता समूह और गोठान समितियां द्वारा निर्मित आकर्षक कलाकृतियों और दैनिक उपयोग के सामानों की बिक्री होगी। जिला खनिज संस्थान न्यास से 15 करोड़ से कार्य हुआ है। निर्माण कार्य का शिलान्यास 22 फरवरी 2017 को हुआ और इसके साथ कार्य शुरू हुआ। टेंडर के अनुसार अक्टूबर 2018 तक कार्य पूरा होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भवन अब तक पूरी तरह तैयार नहीं है। निर्माण और फिनिशिंग का कार्य अटका है।

Spread the word