लूट की घटना को दर्री पुलिस ने दो घंटे के भीतर सुलझाया
कोरबा 17 फरवरी। पुलिस थाना दर्री में प्रार्थी सुभाष कश्यप एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके साथ गोपालपुर में अज्ञात युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।
जिस पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में पता तलाश करने पर जानकारी हुई के तीन युवक को पैसा बांटने के नाम पर लड़ाई हो रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपराध को करना स्वीकार किया। घटना में 02 विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक एवं एक 21 वर्षीय शिवा पोर्ते को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की रकम 4600 रुपये को बरामद किया गया। प्रकरण में दर्री पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 22/2022 धारा 392,34 भादवि दर्ज कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण को दर्री पुलिस द्वारा 2 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया गया। कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्रनाथ नायक, सहायक निरीक्षक मनमोहन बैरागी, आरक्षक शैलेंद्र भोंसले, आरक्षक गजेंद्र रजवाड़े, आरक्षक ओमप्रकाश निराला एवं आरक्षक छोटू साहू का विशेष योगदान रहा।