December 23, 2024

शादी का झाँसा देकर किया दुष्कर्म बनाया अश्लील विडीयो, आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 17 फरवरी। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर लोगों को जागरूक करने एवं महिला अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने के मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिये।

9 फरवरी 2022 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी बिरलेश मरावी अपने मामा के घर आया था उसी दौरान मैं तुमसे प्यार करता हूँ तुमसे शादी करूँगा कहकर दिनांक 12 जुलाई 2021 को शारीरिक सम्बंध बनाया अपने मामा के घर उसके बाद बिरलेश मरावी पिता सुकालु निवासी चेपा थाना पाली ने पिडिता को मैं तुमसे प्यार करता हूँ, तुमसे शादी करूँगा कहते अपने मोटर सायकल में बिठाकर पिडिता को चेपा गाँव के जंगल में लेजाकर शारीरिक शोषण किया और लगातार शादी का झाँसा देकर अपने गाँव में एवं अन्य जगह पर लगातार शारीरिक शोषण करते रहे शादी करने की बात कर अश्लील विडीयो बनाकर लगातार घुमाते रहे जिस पर प्रार्थिया के द्वारा लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 376,भा द वी 06 पोस्को ऐक्ट क़ायम कर आरोपी को पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये जाने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, सउनि रामदुलार साहू आ गोवर्धन टाइगर, सूरज यादव का सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word