December 27, 2024

रेत का अवैध परिवहन करते बिना नंबर के ट्रेक्टर जप्त

कोरबा 24 फरवरी। मंगलवार की संध्या बालाजी मंदिर रामपुर के पास बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज-रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक बिना नम्बर सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर को एस डी एम कोरबा हरीशंकर पैकरा के निर्देशन में अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा पंचराम सलामे द्वारा जप्त कर चौकी रामपुर के सुपुर्द किया गया।

वाहन चालक-विनोद कुमार निवासी रामपुर ने बताया कि रामपुर क्षेत्र में स्थित डेंगुरनाला से अवैध उत्खनन कर ले जा रहा था। उक्त ट्रैक्टर जांजगीर-चाम्पा जिला निवासी संदीप पाटले का है। प्रकरण में जांच पूर्ण कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाई हेतु खनिज शाखा को भेजा गया।

Spread the word