November 22, 2024

ढेंगुरनाला में अधिकारी ने दी दबिश, अवैध रेत लोड दो ट्रैक्टर जप्त

कोरबा 26 फरवरी। अवैध खनन संबंधी गतिविधियों की रोकथाम को लेकर सरकार ने हर तरफ कार्रवाई करने को कहा है। कोरबा जिले में इस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार पी.सलामे ने ढेंगुरनाला क्षेत्र में दबिश देकर दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त की। संबंधित कार्रवाई के लिए इसे माइनिंग के हवाले किया है।

जानकारी के अनुसार कोरबा शहर के ढेंगुरनाला क्षेत्र से अवैध रेत का दोहन और परिवहन किया जा रहा है। कई लोग इसमें शामिल बताए जाते हैं। लगातार इस बारे में खबर मिल रही थी। एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने इस पर संज्ञान लेने के साथ तहसीलदार को कार्रवाई करने कहा। बताया गया कि रामपुर डिंगापुर क्षेत्र के दो लोगों के ट्रैक्टर अवैध काम में लगे पाए गए। दोनों को जब्त किया गया है। लगातार इस दिशा में कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इससे पहले अजगरबहार उप तहसील के अंतर्गत धनगांव क्षेत्र में प्रशासन ने चैन माउंटेन मशीन के साथ नगर उटारी झारखंड के चालक विकास गुप्ता को पकड़ा था। इस मामले में इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया है कि चैन माउंटेन मशीन किसकी थी और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word