मृत व्यक्ति के फर्जी दस्तावेज बना सरपंच व डीलर ने बेची गाड़ी, अपराध दर्ज
कोरबा 2 मार्च। मृत वाहन मालिक के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरपंच व ऑटो डीलर ने उसकी चार पहिया मालवाहक वाहन को बेच दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के सीपत थाना अंतर्गत कुली गांव निवासी अजय कुमार साहू की करीब ढाई साल पहले मौत हो चुकी है। अजय कुमार की पत्नी रामेश्वरी के मुताबिक उसके पति की मौत के बाद उसकी चार पहिया मालवाहक टाटा टीपर सीजी.12.एटी.7554 कुली गांव के सरपंच पवन साहू के आईटीआई रामपुर स्थित घर में खड़ी थी। 6-7 माह बाद वाहन नहीं दिखने पर उसने सरपंच पवन साहू से पूछा तो उसने बिलासपुर के गैरेज में बनने भेजे जाने की जानकारी दी। कुछ दिन बाद बिलासपुर निवासी ऑटो डीलर साहिल सराफ ने रामेश्वरी के घर आकर गुमराह कर कोरे कागज में उसके हस्ताक्षर कराए और 10 हजार रुपए दिया। बाद में पवन साहू व साहिल सराफ द्वारा मिलकर वाहन बेचने का पता चला तो उनसे बिक्री रकम की मांग की। तब उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।