December 23, 2024

भिलाईबाजार से कबीर चौक की सड़क पर डामरीकरण की मांग

कोरबा 2 मार्च। भिलाईबाजार से कबीर चौक हरदीबाजार तक सड़क का कांक्रीटिंग कर डामरीकरण कराने ग्राम भिलाई बाजार के लोगों ने प्रशासन से मांग की है। इस सड़क पर भारी वाहनों के चलने से जगह.जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे छोटे वाहन चालकों के साथ आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि अक्सर लोगों को दुर्घटना होने का भय रहता है।

हल्की बारिश के बाद सड़क तालाब बन जाती है। इस ओर न तो एसईसीएल प्रबंधन ध्यान दे रहा है न ही प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी। ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर सड़क का डामरीकरण कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत आवागमन में राहत हो।

Spread the word