November 24, 2024

विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंची शासकीय योजनाओं की जानकारी

जिले में दस दिवसीय सूचना शिविर का किया गया आयोजन
विकासखंड पाली के ग्राम तिवरता में हुआ सूचना शिविर का आयोजन

कोरबा 5 मार्च। जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दस दिवसीय सूचना शिविर के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई गई। शासकीय योजनाओं को जानने ग्रामीणजनों में खासा उत्साह रहा। आज विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत तिवरता में सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से तिवरता के ग्रामीण सहित आसपास के गांवों चैनपुर, लिटियाखार, पखनापारा, रतिजा, सिरकीखुर्द, बतारी एवं फुलझर में रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या मे विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में ग्रामीण-युवाओं ने पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में जाना।

सूचना शिविर में शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल, किसान गाईड एवं कोरोना गाईड का भी वितरण किया गया। ग्रामीणजन प्रचार पुस्तिकाओं को पढ़कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित हुए। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

Spread the word