November 25, 2024

रोजगार की मांग को लेकर भूविस्थापितों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

कोरबा 6 मार्च। भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ द्वारा एसईसीएल की खदानों से विस्थापित किसानों को पर्याप्त मुआवजा व रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर कुसमुण्डा एरिया आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जो 127वें दिन भी जारी रहा।

आज संघ से जुड़े जय कौशिक, रघुनंदन यादव, हेमलाल इसके समर्थन में पण्डाल में पहुंचे और अनशन पर बैठ गये। उन्होंने किसानों की मांग को जायज बताते हुए शीघ्र पूरा किये जाने मांग एसईसीएल प्रबंधन से की। ज्ञात रहे एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कुसमुण्डा परियोजना के लिए जरहाजेल, खम्हरिया, बरमपुर, पाली पड़निया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों की जमीन अधिग्रहण की गई है। लेकिन जमीन अधिग्रहण के बाद विस्थापित हुए परिवारों को न तो उचित बसाहट दी गई है। और नहीं मुआवजा व नौकरी। जिससे भू-विस्थापितों में भारी नाराजगी है। वे अपनी मांगों को लेकर कुसमुण्डा कार्यालय के सामने लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी है।

Spread the word