November 22, 2024

सरईपाली कोयला परियोजना के वाहन चालकों को नहीं मिला चार माह का मानदेय

कोरबा 28 अप्रैल। सरईपाली कोयला परियोजना के अधीन काम करने वाले वाहन चालकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है। यहां कार्यरत ठेका कंपनी स्टार एक्स दूसरी कंपनी एस इंफा को काम सौंप कर गायब हो गया है। एसईसीएल प्रबंधन और ठेका कंपनी की ओर से सहयोग नहीं किए जाने के कारण वाहन चालको को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा।   

मामले की शिकायत परिवहन चालक संघ के सदस्यों ने कलेक्टर रानू साहू से की है। संघ के अध्यक्ष एसएस खैरवार ने बताया कि वेतन दिलाने के लिए खदान प्रबंधक को भी पत्र लिखा गया गया था, जिस पर अब तक कोई सुध नहीं ली गई है। वाहन चालकों बताया कि वर्तमान में कार्यरत कंपनी के द्वारा कलेक्टर दर से निर्धारित वेतन नहीं दिया जा रहा। सुरक्षा और भविष्य निधि की राशि भी नहीं दी जा रही। अधिकार की बात कहे जाने पर उन्हे काम से निकालने की धमकी दी जाती है। वाहन चालकों ने कलेक्टर से मांग की है कि है कि उन्हे स्टार एक्स कंपनी से बीते माह का वेतन दिलवाए। वर्तमान में कार्यरत कंपनी से कलेक्टर दर में राशि भुगतान कराया जाए। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांगो पर गौर नहीं किया गया तो वे चार मई को परियोजना कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।

Spread the word