November 22, 2024

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा जीवन जीने की कला सीखी लोगों ने

कोरबा 2 मई। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा आर्ट आफ लिविंग का 4 दिवसीय कोर्स जैन भवन में हर्षोल्लास पूर्वक आनंद की अनुभूति के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यकम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने जीवन जीने की कला के अंतर्गत योगा, ध्यान, सुदर्शन क्रिया, सत्संग एवं बहुत सारी अलग अलग प्रक्रियाओं में जीवन को शांतिपूर्ण, आनंदमय जीने हेतु बहुत कुछ सीखा।   

कार्यकम के अंतिम दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए सभी लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया व प्रतिभागियों ने अपने अपने सूंदर विचार रखे। इस कार्यकम को सफलता की चरम उचाईयों में पहुचाने में रोटरी  लब ऑफ कोरबा के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यों एवं आर्ट ऑफ लिविंग कोरबा के सभी शिक्षकों व वालंटियर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोटरी  लब के पूर्व सचिव सतनाम मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले समय मे हैह्रश्वपीनेस प्रोग्राम की पुनरावृ िा एवं छोटे बच्चो हेतु कोर्सेज जल्द ही जैन भवन में आयोजित किये जायेंगे। क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने पूरे 40 प्रतिभागी जिन्होंने 4 दिन 15 घंटे का कोर्स किया भूरी-भूरी प्रशंसा की। आर्ट ऑफ लिविंग कोरबा के प्रशिक्षक मेदनी प्रसाद मिश्रा ने बताया आगामी 13 मई को कटघोरा के नारायणा आश्रम में चार दिवसीय एडवांस मैडिटेशन कोर्स होने वाला है जिन्होंने हैप्पीनेस प्रोग्राम में भाग लिया है वे दूसरे चरण में एडवांस कोर्स कर सकते हैं।

Spread the word