November 22, 2024

कलेक्टर रानू साहू की पहल पर युवा अजय को मिली अनुकंपा नियुक्ति

दिवंगत करारोपण अधिकारी के पुत्र की कार्यालय उपसंचालक पंचायत में हुई पदस्थापना

कलेक्टर ने सेवा भाव और पूरी निष्ठा से काम करने की सलाह के साथ दी शुभकामनाए

कोरबा 05 मई 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर जनपद पंचायत करतला में सहायक आंतरिक परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के मृत्यु होने के पश्चात उनके पुत्र को नौकरी मिल गई है। जनपद पंचायत करतला में सहायक आंतरिक परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के पद में पदस्थ स्व. प्रताप सिंह पैकरा के पुत्र श्री अजय पैकरा को कार्यालय उपसंचालक पंचायत में सहायक ग्रेड 3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। स्व. प्रताप सिंह पैकरा की मृत्यु लकवा से ग्रसित होने के कारण 25 नवम्बर 2021 को हो गई थी। प्रताप सिंह के मृत्यु के पश्चात उनके इंजीनियरिंग स्नातक पुत्र श्री अजय पैकरा ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर के त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप काफी कम समय में ही युवा अजय को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई है। कम समय में नौकरी मिल जाने से अजय पैकरा और उनके परिवार वालों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए अजय और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अजय को पूरी निष्ठा और सेवा भाव से काम करने की भी सलाह दी।
राज्य शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन को 31 मई 2022 तक शिथिल किया गया है। इसके फलस्वरूप स्व. प्रताप सिंह पैकरा के पुत्र अजय पैकरा को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। मूलतः कोरबा जिले के विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम बुढ़ियापाली निवासी 51 वर्षीय स्व. प्रताप सिंह पैकरा लगभग 5 वर्षों से जनपद पंचायत करतला में सहायक आंतरिक परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। उनके दो पुत्र हैं। नौकरी मिलने के बाद अजय पैकरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा काफी कम समय में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने से काफी प्रसन्नता हो रही है। अजय ने बताया कि नौकरी मिलने से उनकी माता और एक भाई के पढ़ाई लिखाई तथा पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने में सहायता मिलेगी।

Spread the word