November 23, 2024

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई से

कोरबा 11 मई 2022. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिले में संचालित खेल संघों के सहयोग से 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के विभिन्न खेल मैदानों में 20 मई से 10 जून 2022 तक 21 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम बाल्को में हॉकी, कबडडी, फुटबाल, बास्केटबाल, सी.एस.ई.बी. खेल मैदान, कोरबा पूर्व एवं वि.गृ.उ.मा.क्र.1कोरबा पूर्व में खो-खो, कबडडी, हॉकी, कराते, लान टेनिस, एथलेटिक्स, सी.एस.ई.बी. खेल मैदान, कोरबा पश्चिम में ताईक्वांडो, कबडडी, क्रिकेट, एस.ई.सी.एल कोरबा,कुसमुण्डा,दीपका,गेवरा में हैण्डबॉल, व्हॉलीबॉल, तीरंदाजी, फुटबॉल, कबडडी, क्रिकेट, एन.टी.पी.सी. प्रगति क्लब में फुटबाल, बास्केटबाल,ताईक्वांडो, रेल्वे खेल मैदान कोरबा में हैण्डबॉल, बीकन स्कूल ढेलवाडीह में वुशू, शा.उ.मा.वि कुसमुण्डा में म्युथाई जूडो, ओपन थियेटर घंटाघर कोरबा में किक बाक्सिंग, वि.गृ.उ.मा.क्र 01 कोरबा पूर्व में खो-खो, कबडडी, शा.क.उ.मा.वि.साडा कोरबा में हॉकी, हैण्डबॉल, सी.एम.ए.डी.डी.एम. रोड कोरबा में किकबाक्सिंग, ताईक्वांडो, डी.ए.व्ही स्कूल, एस.इ.सी.एल. गेवरा में बास्केटबॉल, शा.उ.मा.वि.सिंघिया पोंड़ीउपरोड़ा में रग्बी, मिनीफुटबॉल, टेनिसबॉल, क्रिकेट, प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, कोरबा में तैराकी, बास्केटबॉल, ताईक्वांडो, मनोरंजन गृह, नगर पालिक निगम केारबा में बैडमिंटन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का मूल उददेश्य नौनिहालों के मन में खेल भावना प्रेरित कर खेल क्षेत्र की ओर अग्रसर करना तथा उन्हे रूचि अनुसार खेल की बारीकियों को समझाना है जिससे बच्चे खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। प्रशिक्षण शिविर में सभी चिन्हित 21 खेलों को कोच एवं वरिष्ठ खिलाडियों के माध्यम से नौनिहालों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रभारी खेल अधिकारी ने अनुरोध किया है कि, शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठावें।

Spread the word