December 23, 2024

नवाचारों को प्रोत्साहित करने मिलेगा अनुदान


कोरबा 11 मई 2022. छत्तीसगढ राज्य योजना आयोग द्वारा नवाचारो को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान देने की योजना प्रारंभ की गयी है। इसके अंतर्गत एैसे इच्छुक शैक्षणित संस्थान, शोध संस्थान, निजी संस्थान, व्यक्तियों, सोधकर्ताओं या विभाग जिनके द्वारा समाज हित में नवाचार के क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्हे अनुदान प्रदान किया जाएगा। इच्छुक संस्थाएं अपना आवेदन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ राज्य योजना आयोग के वेबसाइट http://spc.cg.gov.in पर प्राप्त कर सकते है। अनुदान के संबंध में आवेदन राज्य योजना आयोग को आनलाईन या ऑफलाईन माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक संस्थाएं एवं व्यक्ति अपना आवेदन ईमेल ms.cgspc@gov.inपर भेज सकते है।

Spread the word