November 22, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*शुक्रवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार बीस मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय विश्व मधुमक्खी दिवस पर वृहद राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन टेंट सिटी-II, एकता नगर, नर्मदा, गुजरात में कर रहा है। इसका शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे

• केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जम्मू-कश्मीर में पुलवामा, बांदीपोरा और जम्मू, कर्नाटक के तुमकुर, यूपी के सहारनपुर, महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात व उत्तराखंड में स्थापित होने वाली हनी टेस्टिंग लैब और प्रसंस्करण इकाइयों का भी करेंगे उद्घाटन

• आयुष मंत्रालय के तहत लेह का राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान, तिब्बत नामग्याल विज्ञान संस्थान, सिक्किम के सहयोग से आज और 21 मई को पूर्वोत्तर राज्यों के सोवा-रिग्पा चिकित्सकों के लिए सोवा-रिग्पा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का करेगा आयोजन

• लखनऊ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना की मौजूदगी में 18वीं यूपी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण मॉड्यूल का होगा उद्घाटन

• केंद्र आज कच्चे जूट की मूल्य सीमा को प्रभावी ढंग से हटाएगा

• ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• खनन पट्टे देने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ सीबीआई, ईडी जांच से संबंधित याचिका पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• इलाहाबाद उच्च न्यायालय वाराणसी के काशी-विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की करेगा सुनवाई

• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी आज से 22 मई, 2022 तक ‘पूर्वोत्तर अनुसंधान सम्मेलन’ के पहले संस्करण की करेगा मेजबानी

• ब्लू ओरिजिन आज नए NS21 मिशन के तहत छह अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा

• यूक्रेन युद्ध पर रूस को हाई-टेक सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगा जापान

• मेलात्तूर भागवत मेला नाट्य नाटक संगम द्वारा आयोजित 82वां भागवत मेला नाटक महोत्सव, आज से 27 मई तक श्री वरदराजा पेरुमल सन्निधि, मेलत्तूर, तंजावुर के पास किया जाएगा आयोजित

• विश्व मेट्रोलॉजी दिवस

• विश्व मधुमक्खी दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word