November 24, 2024

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 90 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की तरफ से 90 जोडो को दो-दो हजार रूपये की मिलेगी मदद

सांसद श्रीमती महंत ने नव दंपत्तियों को दी शुभकामनाएं

कोरबा 22 मई 2022. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज कटघोरा के अग्रसेन भवन में सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न हुआ। गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हिन्दू रीति-रिवाज से 90 जोड़ों को दाम्पत्य सूत्र में आबद्ध किया गया। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कार्यक्रम में शामिल होकर नव दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की तरफ से स्वेच्छा अनुदान से सभी 90 जोडो को दो-दो हजार रूपये देने की घोषणा की।

राजस्व मंत्री ने सभी नव दम्पत्तियों को विवाह की शुभकामनाएं देते हुए दम्पत्तियों की सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत निर्धन और गरीब लोगो को सरकारी सहायता के माध्यम से निःशुल्क में विवाह कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही शासन की ओर से दम्पत्तियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होने कहा कि सभी नव दम्पत्ति शांतिपूूर्ण ढंग से उन्नति के साथ जीवन यापन करें।

कार्यक्रम में शामिल सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी नवजोडो को शुभकामनाएं देते हुए सादगी से दाम्पत्य जीवन को आगे के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने नवविवाहित दम्पत्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा गरीब और निर्धन लोगो की मदद के लिए तथा समाजिक कुप्रथा को दूर करने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की जा रही है।

इस योजना के माध्यम से शासन के सहयोग से निःशुल्क विवाह कराने की सुविधा दी जा रही है। जिससे कमजोर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। कार्यक्रम में महिला आयोग सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जनप्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती उषा तिवारी, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम.डी. नायक सहित विभाग के समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the word