December 23, 2024

स्वयंसेवक काशीनाथ गोरे का आकस्मिक देहावसान से शोक

बिलासपुर 21 मई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बिलासपुर विभाग के पूर्व संघ चालक, वरिष्ठ समाज सेवी, सभी से मित्रवत सौहार्दपूर्ण रिश्ते से अपने आपको आत्मीयता से जोड़ लेने वाले श्री काशीनाथ गोरे का आकस्मिक देहावसान हो गया है।

विश्व हिन्दू परिषद, बिलासपुर परिवार इस आकस्मिक क्षति से शोक संतप्त एवं स्तब्ध है। इस असीम दुख की घड़ी में विश्व हिन्दू परिषद, बिलासपुर परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और घर वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

न्यूज़ एक्शन परिवार की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि….!

Spread the word