November 21, 2024

मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् किसानों के खातो में 32 करोड 10 लाख 49 हजार रूपये की राशि का किया अंतरण

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् भूमिहीन मजदूरों को 1 करोड 66 लाख 38 हजार रूपये तथा गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 4 लाख 44 हजार 898 रूपये की राशि उनके खातो में अंतरित की

कोरबा 21 मई 2022. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कोरबा जिले के 41 हजार 064 किसानों के बैंक खाते में कुल 32 करोड 10 लाख 49 हजार रूपये की राशि पहली किश्त के रूप में अंतरण किया। साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् पहली किश्त के रूप में दो हजार रूपये की दर से जिले के आठ हजार 319 भूमिहीन मजदूरों के खाते में कुल एक करोड 66 लाख 38 हजार रूपये अंतरित की गयी। इस योजना अंतर्गत हितग्राहियों को सालाना सात हजार रूपये दिया जाएगा, जिसकी पहली किश्त के रूप में दो हजार की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गयी है।

इसी प्रकार जिले के गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों मे चार लाख 44 हजार 898 रूपये की राशि का अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक और आर्थिक अधिकार को सुनिश्चित किया है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानो को सम्मानित किया गया। साथ ही किसानों को फसल बीज तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरो को चेक का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, जनप्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सहित भारी संख्या में किसान और नागरिकगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि किसानों और समाज के वंचित तबकों को न्याय दिलाने के लिए बीते तीन वर्षों के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, 65 तरह के लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण दर में बढ़ोतरी, सी-मार्ट की स्थापना जैसी अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिये व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।

Spread the word