November 22, 2024

तेज हवा के झोंको से शहरी क्षेत्र के कई जगहों में पेड़ हुए धराशाई

कोरबा 22 मई। तपती धूप के साथ मौसमी उतार.चढ़ाव हावी होने लगा है। शनिवार की शाम तेज हवा के झोंको शहरी क्षेत्र के कई जगहों में पेड़ धराशाई हो गए। 15 से 20 मिनट तक चली तेज हवा से वातावरण में राखड़ भरी धूल का कोहरा छा गया। हलकी बूंदा.बांदी से तापमान और राखड़ से राहत तो मिली लेकिन उमस का असर बरकार रहा।   

मौसम में परिवर्तन का दौर पखवाड़े भर से जारी है। शनिवारी सुबह से ही मौसम साफ था। अन्य दिनों की तरह सूरज खूप तपा। तापमान 44.35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। लू असर जारी रहने से सड़कों में आवागमन कम हो गया था। दोपहर तीन के बाद आसमान में बादल छाने लगे। हवा तेज हो गई। 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की वेग से चली हवा के कारण कई स्थानों में पेंड़ पौधे धराशाई हो गए। जमनीपाली, जैलगांव, बांकीमोंगरा, छुरीकला, कटघोरा आदि स्थानों में रहा। बिजली की आंख मिचौली शाम तक जारी रही। शहर से लगे पंडरीपानी, परसाभांठा, लोतलोता, आदि जगहों में बने राखड़ बांध के उड़ने शहर भर में राखड़ का धुंध छा गया। रास्ता नहीं सूझने से सड़कों कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा। शाम के समय तापान 23 डिग्री सेल्सियस पर उतर आया। उमस का असर हावी होने से लोग हलकान रहे। मौसमी उतार चढ़ाव से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मानसून 15 जून से पहले दस्तक देगा। किसानों खाद बीज संग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी दो दिनों बाद 25 मई नवतपा शुरू हो जाएगा।

Spread the word