November 7, 2024

डीजल चोरों के द्वारा सीआईएसएफ जवानों को कुचलने की कोशिश

कोरबा 22 मई। जिले के गेवरा दीपका कोलफील्ड्स में चोरी की घटनाएं जारी हैं। इन सबके बीच इसी और हिस्से का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन एकाएक हरकत में आया। दूसरी ओर कुछ ट्रेड यूनियनों ने सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़ी कर रही हैं लेकिन उस मामले में उनकी चुप्पी समझ से परे है, जो डीजल चोरों के द्वारा सीआईएसएफ जवानों को कुचलने की कोशिश से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार गेवरा में संगठित रूप से डीजल चोरी चल रही है। रोकथाम के लिए सीआईएसएफ  अपनी ओर से काम कर रहा है। तीन दिन पहले मौके पर कुछ लोगों ने इसका एक वीडियो बनाया जिसमें कैम्पर वाहन के साथ डीजल चोर यहां पहुंचे। रोकथाम के लिए हॉल रोड पर मौजूद सीएसएफ  जवानों ने एक्शन लिया। इस दौरान रिवर्स होकर चोरों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने और कुचलने का प्रयास किया। किसी तरह जवानों ने खुद को बचाया। इस बारे में ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी न तो चिंता जता रहे हैं और न ही कुछ बोल रहे हैं। इससे पहले कलेक्टर के गेवरा दौरे के दौरान एसईसीएल के अधिकारी ने इस बात को लेकर स्पष्ट किया था कि सीआईएसएफ  जब आत्मरक्षा में फायर करता है तो उल्टे उसी पर पुलिस एफआईआर कर लेती है।

Spread the word