November 24, 2024

अवैद्य कबाड़, लोहे का परिवहन करते वाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 03 जून. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा पुलिस, अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी से प्राप्त मार्गदर्शन अनुसार थाना क्षेत्र में चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगा चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने वालों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है. इसी तारतम्य में आज दिनांक 03-06-2022 को पाली थाना पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हई की एक छोटा हाथी मे लोहे का कबाढ़ समान लोहे का राड छोटा बड़ा लेकर जा रहे हैँ. मुखबिर सुचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत करा कर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर डोंगा नाला रोड मे घेरा बंदी किया गया. थोड़े देर मे एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक cg 13 L 1978 आता दिखा, जिसे रोक कर नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम नियाज़ खान पिता डी एम सुद्दीन उम्र 39 वर्ष निवासी झलमला थाना सीपत बिलासपुर का रहने वाला बताया. जिसे गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन मे लोहे का रॉड सरिया आदि काबाड़ करीब 1 क्विंटल लोड होना पाया गया. वाहन चालक को मौक़े पर कागजात पेश करने धारा 91 CRPC का नोटिस दिया गया पर लोड माल लोहा कबाड़ आदि के संबंध में बिल कागजात दस्तावेज नहीं होना बताने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करने के सबूत पाए जाने पर आरोपी से वाहन छोटा हाथी में लोड लोहा कबाड़ सरिया आदि को मौके पर जप्त किया गया. आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) CRPC/379 IPC के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. समस्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हीरावन शुरते, आरक्षक शैलेंद्र तवर राजेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Spread the word