December 24, 2024

शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद जहर पीकर दी जान

कोरबा 10 जून। आदतन शराबी पति ने पत्नी के साथ विवाद करते हुए डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद जहर पी लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पाली अस्पताल पहुंचाया, पर अत्यधिक मात्रा में जहर सेवन करने की वजह से उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।   

जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदरहा की बताई जा रही। चैतुरगढ़ के सघन जंगल से लगे इसे गांव में गुरूवार की सुबह इस वारदात की वजह से सनसनी फैल गई। यहां रहने वाला पंचराम 50 साल आदतन शराबी है, अक्सर वह नशे की अवस्था में अपनी पत्नी महेत्तरीन बाई 43 वर्ष के साथ विवाद करते हुए मारपीट किया करता था। दंपति के तीन बच्चों में सबसे बडा बेटा आए दिन होने वाले इस विवाद की वजह से परेशान होकर घर से थोडी दूर मकान लेकर रहने लगा। घर में उससे छोटे बेटा व बेटी साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की तरह ही पंचराम व महेत्तरीन के बीच विवाद शुरू हुआ और आवेश में आकर पंचराम ने घर में रखे डंडे से पिटाई शुरू कर दी। सिर समेत शरीर के कई हिस्से में डंडे की पिटाई की वजह से गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद घबराया पंचराम घर में रखा कीटनाशक गटक गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पाली पुलिस को दी और मौके पर पुलिस कर्मी पहुंची, तब पंचराम तड़प रहा था। आनन फानन में उसे उपचार के लिए पुलिस कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेजा। जहां दोपहर करीब तीन बजे उसने अंतिम सांसे ली। पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर कार्रवाई की है। चूंकि हत्या करने वाले पति ने आत्महत्या कर ली, इसलिए 302 हत्या का मामला दर्ज कर खात्मा खारिज में डाल दिया जाएगा।

Spread the word